दनकौर

ईद-ए-मिलादुन्नबी का पर्व पूरे अकीदत और जोश-ओ-खरोश के साथ मनाया गया

नगर में इस कार्यक्रम की शरुआत आज से लगभग 11 वर्ष पूर्व जेवर के विधायक ठा श्री धीरेंद्र सिंह के प्रयासों से शुरू हुई हमारी कौम आज भी इनका एहसान मंद है-वरिष्ठ समाजसेवी वजीर भाई

दनकौर में शुक्रवार को ईद-ए-मिलादुन्नबी का पर्व पूरे अकीदत और जोश-ओ-खरोश के साथ मनाया गया। इस मौके पर निकाले गए जुलूस-ए-मुहम्मदी में अमन, भाईचारे और इंसानियत का पैगाम दिया गया। नगर की गलियां “हुजूर की आमद मरहबा” और “नारा-ए-तकबीर, अल्लाह हू अकबर” की सदाओं से गूंज उठीं।

जुलूस की शुरुआत बरेलवी मरकज मस्जिद रोगनगरान से हुई, जो थाना रोड, मोहल्ला पटपड़ा, मोहल्ला पेंठ, बिहारी लाल इंटर कॉलेज चौक, लंबा बाजार, सब्जी मंडी, टीन का बाजार और प्रेमपुरी होते हुए वापस मरकज पर संपन्न हुआ। रास्तेभर माहौल नात-ए-शरीफ और नज्मों से सराबोर रहा। नगर चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया भी परचम हाथ में लिए जुलूस के साथ कदम से कदम मिलाते नजर आए।

इस अवसर पर मौलाना मोइनुद्दीन अशरफी, मौलाना अब्दुल कलाम,सजदाशीन दरगाह खजूर वाले बाबा गुलाम बशीरी, हाजी इस्लाम अब्बासी, काशिफ हुसैन अब्बासी, शहीदीन लुत्फी, सूफी फजलुररहमान लुत्फी (दरगाह चिश्तिया लुत्फिया दनकौर), मंजू ड्राइवर, रसूला खां सहित कई मस्जिदों के पेश इमाम शामिल हुए।

आलिमों ने तकरीरों में पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की शिक्षाओं को याद किया और कहा कि उन्होंने ही पूरी दुनिया को अमन, बराबरी और इंसानियत का रास्ता दिखाया। महिलाओं को जीने की आजादी देने और बेटियों को रहमत बताने का संदेश उन्हीं ने दिया।

सुरक्षा व्यवस्था की कमान दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ संभाली। जगह-जगह पुलिस तैनात रही, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सका।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!