बुलन्दशहर

काव्य लेखन में देवेश कुमार निबंध लेखन में मौहम्मद अज़ीम ने बाजी मारी 

अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में हुआ आयोजन 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )दीक्षोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर हरेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ खेलों और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे उनके व्यक्तित्व का चहूमुखी विकास संभव हो सके।

काव्य लेखन प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में देवेश कुमार प्रथम तथा मोहित गौतम द्वितीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में नाजिया प्रथम और मीनू द्वितीय स्थान पर रहीं।

निबंध प्रतियोगिता में मौहम्मद अज़ीम प्रथम तथा मोहित गौतम द्वितीय स्थान पर रहे।छात्रा वर्ग में वंशिका शर्मा प्रथम तथा अंजू गोस्वामी द्वितीय स्थान पर रहीं।

भाषण प्रतियोगिता में देवेश कुमार प्रथम तथा मौहम्मद अज़ीम द्वितीय स्थान पर रहे छात्रा वर्ग में सिमरन कुरैशी प्रथम और अंजू गोस्वामी द्वितीय स्थान पर रहीं।

चित्रकला प्रतियोगिता में भावना चौधरी प्रथम और हिमांशी द्वितीय स्थान पर रहीं।

निर्णायक मंडल में प्रोफेसर हरेंद्र सिंह डा रामजी द्विवेदी डॉ प्रशांत सिंह डॉ अर्चना वर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ रामजी द्विवेदी एक्टीविटी क्लब संयोजक तथा डॉ प्रशांत सिंह सांस्कृतिक क्लब सहसंयोजक रहे। प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।अभय श्रीवास्तव पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!