किसान एकता संघ ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री को टैंकर में लदवाकर पंजाब को किया प्रस्थान

दनकौर : आज कैंप कार्यालय चौधरी राजेंद्र प्रधान फार्म हाउस से राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान व किसान एकता संघ के कार्यकर्ता व पदाधिकारीयों ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए लगभग 6000 टन अनाज,तेल,दाल,बिस्किट पानी,जूस की बोतल आदि खाद्य सामग्री को टैंकर में लदवाकर पंजाब को प्रस्थान किया, इस सहयोग में एक कैंटर बरेली से, एक कैंटर अलीगढ़ से, गाजियाबाद से, हापुड़ से और मेरठ के पदाधिकारीयों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान,पं प्रमोद शर्मा, बिक्रम नागर, पप्पे नागर, श्रीकृष्णा बैंसला, जेपी नागर, अरुण खटाना, हिमाचल कसाना, सतीश कनारसी, मनीष नागर,जीतन नागर, सोनू मावी, जोरा भाटी, छोटे खां, परवेज खान, मेहरबान अली, शौकत अली चेची, भूपेंद्र नागर, अखिलेश प्रधान, आसिफ प्रधान, इंतजाम अली, हेमराज बीडीसी, भगीरथ कसाना आदि लोग मौजूद रहे।।