बुलन्दशहर

रालोद ने चलाया सेगली गांव में सदस्यता अभियान 

युवाओं को चौधरी चरण सिंह की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता अभियान के अंतर्गत अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव सेगली में सदस्यता अभियान चलाया गया। अभियान में युवाओं ने खासी रुचि दिखाई और रालोद की सदस्यता ग्रहण की।

गांव सेगली में दीपक चौधरी के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल हस्तिनापुर क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव छपरौली अशोक खोखर बतौर अध्यक्ष सम्मिलित हुए। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय लोकदल प्रोफेशनल मंच के राष्ट्रीय महासचिव संगठन प्रोफेसर भीष्म सिंह रहे।कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माल्यार्पण कर ज़ोरदार स्वागत सत्कार किया। अपने संबोधन में प्रोफेसर भीष्म सिंह ने कहा कि इस सदस्यता अभियान का उद्देश्य युवाओं को चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा से जोड़ना और दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह जी के युवाओं के प्रति लगाव से अवगत कराना है। उन्होने बताया कि जयंत चौधरी ने मंत्री पद पर रहते हुए युवा कल्याण और खेलों के लिए बहुत काम किए हैं। उनका मानना है कि युवाओं की क्षमता, समृद्वि, और सफलता से ही देश और समाज का चहुंमुखी विकास संभव है।

इस अवसर पर गांव और आसपास के देहात से आये युवाओं ने अभियान में खासी दिलचस्पी दिखाई और सदस्यता ग्रहण की।

अनिल चौधरी साहिल चौधरी विक्रांत चौधरी मोहित चौधरी पूर्व सैन्य अधिकारी बाबा छत्तर सिंह सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!