दनकौर
एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल की प्राचार्या को मिला लीडरशिप अवॉर्ड

दनकौर : कस्बे के एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल की प्राचार्या गार्गी घोष को नई दिल्ली में फेडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ इथियोपिया के दूतावास में आयोजित एक समारोह में मंगलवार को इंडो-इथियोपिया एक्सीलेस टीचिंग व लीडरशिप अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड समारोह वर्ल्ड ट्रेड कनेक्ट बिजनेस एंड इंडस्ट्री असोसिएशन और इथियोपिया के दूतावास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया,