ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग में मनाया गया राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 2025 बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय सिनेमा के संवादों पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रश्न हिंदी सिनेमा से लेकर आधुनिक भारतीय फिल्मों तक के लोकप्रिय संवादों पर केंद्रित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों की स्मरण शक्ति और सिनेमा ज्ञान की परख की।

कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष एवं संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर बंदना पांडेय के संबोधन के साथ से हुआ। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सिनेमा केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह समाज, संस्कृति और जीवन मूल्यों का प्रतिबिंब भी है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि फिल्मों के माध्यम से हमें समाज की विविधताओं को समझने और संवाद की शक्ति को महसूस करने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर डॉ. विनीत कुमार, मिस रिया और मिस शोभा भी उपस्थित रहीं। अधिष्ठाता प्रोफेसर बंदना पांडेय ने विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन और सक्रिय सहभागिता की सराहना की। प्रतियोगिता में छात्रों ने न सिर्फ लोकप्रिय संवादों को पहचाना बल्कि उनके सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर भी विचार साझा किए।

राष्ट्रीय सिनेमा दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और रोचक दोनों रहा। विभाग की ओर से ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की घोषणा की गई, ताकि विद्यार्थियों में भारतीय सिनेमा के प्रति गहरी समझ और रचनात्मक दृष्टिकोण विकसित हो सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!