सोशल आडिट टीम ने किया सुरजावली में विकास कार्यों का निरीक्षण

औरंगाबाद (बुलंदशहर)सुरजावली में हुऐ विकास कार्यों का सोशल आडिट टीम ने सत्यापन किया। सभी कार्य संतोषजनक पाये गये। ग्रामीणों से रूबरू हुए टीम सदस्यों को ग्रामीणों ने विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सकारात्मक रुख का इजहार किया।
विकास खंड लखावटी अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरजावली में शुक्रवार को शिवदत्त शर्मा के नेतृत्व में सोशल आडिट टीम ने मौके पर पहुंचकर वर्ष 2024-25में ग्राम पंचायत निधि से कराये गये विकास कार्यों का निरीक्षण किया। टीम सदस्यों ने निरीक्षण के दौरान, ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये विकास कार्यों की गुणवत्ता की बाबत जानकारी हासिल की। ग्रामीणों ने विकास कार्यों की गुणवत्ता पर संतोष जताया। टीम में शिवदत्त शर्मा महेश चंद्र बी आर पी नरेगा पप्पी सिंह , पंचायत सचिव सुमित प्रताप सिंह,वीर सिंह ममता पंचायत सहायक पिंटू कुमार नन्द पाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल