ग्रेटर नोएडा

शारदा अस्पताल में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा अस्पताल की ओर से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को अमल में लाने और चुनौतियों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयु शारदा मेजबानी कर रहा है। सम्मेलन में वरिष्ठ स्वास्थ्य पेशेवरों,प्रशासकों, नीति विशेषज्ञों और सरकारी प्रतिनिधियों ने चर्चा की। जिसका उद्देश्य लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में प्रगति का मूल्यांकन करना और भविष्य के लिए चुनौतियों और समाधानों पर विचार-विमर्श करना है। इस सम्मेलन में योजना के विभिन्न पहलुओं जैसे कि लाभार्थियों के पंजीकरण, स्वास्थ्य लाभ पैकेजों की उपलब्धता, अस्पतालों के साथ समन्वय, और दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की गई।

मुख्य अतिथि रिटायर्ड एयर मार्शल डॉ पवन कपूर, एनएबीएच के स्टीयरिंग कमिटी चेयरमैन ने कहा कि यह सम्मेलन एबी-पीएमजेएवाई के समग्र लक्ष्यों पर केंद्रित है, जिसमें गरीब और कमजोर परिवारों को वित्तीय स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करना शामिल है। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में शारदा अस्पताल जो कार्य कर रहा है वह उल्लेखनीय है। ग्रुप के चेयरमैन तारीफ करते हुआ कहा कि उनकी लीडरशिप की वजह से इतने सफल हुए है। योजना से लाभ नही मिलता ये तो लोगों की सेवा करना है। प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना को लागू करने में बहुत चुनौतियां का सामना करना पड़ता है। यह योजना पूरे विश्व बहुत बड़ी है। इस योजना आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को फायदा हो रहा है। किसी भी योजना को धरातल पर लाने के लिए वक्त की जरूरत होती है।

शारदा ग्रुप के चेयरमैन पीके गुप्ता ने कहा यह योजना बहुत बड़ी और गहरी है। प्रधानमंत्री के विजन की तारीफ करता हूं जो आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल रही है। शारदा अस्पताल पहले दिन से बहुत कम दरों में मरीजों का इलाज कर कर रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना सबसे बडी सेवा है। हमारा तो सही सपना है कि कम पैसों में लोगों को अच्छा ईलाज दे सके। उन्होंने कहा कि जब से योजना लागू हुई 25 हजार मरीज इस योजना के तहत ईलाज करवा चुकें है। मैं प्रधानमंत्री की इस योजना को सफल होते हुए देख रहा हूं। हमारे ऋृषि मुन्नियों ने जन सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताया है। हम उसी रहा पर चल रहे हैं। इस सम्मेलन से शिक्षक और छात्रों को लाभ होगा और देश नई उचांइयों पर ले जाएंगे।

इस दौरान रिटायर्ड मेजर जनरल डॉ अतुल कोटवाल, प्रो चांसलर वाइके गुप्ता,सीईओ प्रशांत गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेडेंट डॉ राममूर्ति शर्मा समेत विभिन्न गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!