बुलन्दशहर

जी एस टी दरों में कटौती का लाभ हर हाल में उपभोक्ताओं तक पहुंचायें व्यापारी- बबुलेश तिवारी 

जी एस टी डिप्टी कमिश्नर ने किया व्यापारियों से आग्रह

औरंगाबाद( बुलंदशहर)डिप्टी कमिश्नर राज्य कर (जी एस टी) बबुलेश कुमार तिवारी ने कहा कि अरसे के मंथन और गहन विचार विमर्श के उपरांत केंद्र सरकार ने गरीबों,मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं, किसानों आदि के हितों को ध्यान में रखते हुए रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं, आवश्यक दवाओं, कृषि में काम आने वाली वस्तुओं स्वास्थ्य बीमा आम बीमा आदि पर जी एस टी दरों में कटौती की है। सभी व्यापारियों का दायित्व है कि सरकार द्वारा की गई जी एस टी दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचायें।

तिवारी बुधवार को गौरव अग्रवाल एडवोकेट के स्याना रोड़ स्थित कार्यालय पर व्यापारी उपभोक्ता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि जी एस टी दरों में कटौती किए जाने से वस्तुओं के मूल्यों में गिरावट आयेगी जिसके चलते उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे जाने वाले सामान में भी वृद्धि होगी जिसका लाभ अंततः व्यापारी और निर्माता को ही होगा। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने चिकित्सा स्वास्थ्य शिक्षा दैनिक उपयोग की वस्तुओं, बिस्कुट ,रोटी ,दूध , दवायें सीमेंट आदि तमाम जरूरी मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कटौती की उसका लाभ व्यापारी के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचे यह हम सभी का दायित्व है।

शिविर में भाग लेने वाले व्यापारियों ने साप्ताहिक बाजारों में विक्रय किए जाने वाले सामान पर कोई विभागीय निगरानी नहीं होने,जी एसटी चोरी कर साप्ताहिक बाजारों में विक्रय किए जाने , गुणवत्ता घटिया होने तथा जी एस टी दरों में कटौती किए जाने से पहले खरीदे गए अवशेष स्टाक पर कर की दरें घटाये जाने पर होने वाले नुकसान की समस्या समाधान कराये जाने की मांग अधिकारियों से की। अधिकारियों ने माना कि साप्ताहिक बाजारों में विक्रय किए जाने वाले सामान के बिल विक्रेताओं को रखने चाहिए लेकिन कोई संतोषजनक जवाब उनके पास भी नहीं था।

शिविर में अस्सिटेंट कमिश्नर प्रदीप कुमार पटेल ने भी व्यापारियों की शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता दीपक अग्रवाल दीनू नितिन सिंघल अंकुर अग्रवाल एडवोकेट हेमंत गुप्ता विजय कंसल दीपक गुप्ता जाने आलम, आसिफ सैफी, मनोज गुप्ता मुकुल सिंघल, अंकुर गुप्ता, संजय बंसल नितिन कंसल मनीष हर्ष संजय सचिन आरिफ सैफी नमन अग्रवाल तुषार लोकेश गुप्ता गौरव सिंघल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। आयोजक गौरव अग्रवाल एडवोकेट ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!