महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवी चरण का दनकौर डाइट में हुआ आयोजन

दनकौर :जिला शिक्षा में प्रशिक्षण संस्थान दनकौर गौतम बुद्धनगर में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवी चरण का आयोजन उप शिक्षा निदेशक राज सिंह यादव के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, रैली और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रशिक्षुओं द्वारा उपरोक्त समस्त गतिविधियों में प्रतिभा किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल श्री भोला कुमार श्री संदीप कुमार , डॉ अर्चना आर्य रही। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में सुश्री रीना भारतीय, श्री संदीप कुमार और डॉ अर्चना आर्य ने अपना योगदान दिया।
भाषण प्रतियोगिता में मनसा डीएलएड वर्ष 2022 24 ने प्रथम स्थान, आरजू एवं फरीन ने द्वितीय स्थान तथा खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विनीता और रचना ने प्रथम स्थान, उर्वशी नगर तथा कीर्ति ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान गुंजन शर्मा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में संचालन सुश्री दीक्षा सह नोडल तथा आयोजन नोडल भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया। प्राचार्य सर द्वारा संदेश में कहा गया सशक्त नारी सशक्त परिवार समाज राष्ट्र का निर्माण करती है। नारी परिवार की मेरुदंड होती है तथा समाज में आर्थिक, राजनीतिक , सामाजिक, व शैक्षिक सभी स्तर पर नारी ने अपने आप को साबित किया है। आज देश के बड़े-बड़े पदों पर नारी शक्ति विराजमान है तथा नवरात्रि की नौ रूपी नारी शक्ति को ही प्रदर्शित करते हैं। नारी किसी भी समाज का भी दर्पण होती है जो प्रत्येक प्रकार की प्रगति द्योतक रही है। कार्यक्रम में श्री भोला कुमार, श्री धनराज, श्री निवास वारसी, श्री वेद प्रकाश, डॉ रेनू राइटस, ज्योति अग्रवाल, निधि सभी लोग उपस्थित रहे। प्रोग्राम में सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर प्रोग्राम के समापन की विधिवत घोषणा की गई।