ग्रेटर नोएडा

बिलासपुर के लापता पशु व्यापारी को पुलिस खोजने में रही असफल, जनता ने खोज निकाला उसका शव जनता में आक्रोश

दनकौर: बिलासपुर कस्बे से कई दिन से लापता पशु व्यापारी की हत्या कर नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के में फेंक दिया गया। बृहस्पतिवार को व्यापारी का शब झाड़ियों  से बरामद हुआ। व्यापारी की गर्दन और शरीर के कई हिस्सों में धारदार हथियार से निशान मिले हैं। राव के पास ही झाड़ियों में छिपाकर रखी गई उसकी बाइक और कपड़े बरामद हुए हैं।

व्यापारी मोहम्मद कुरैशी  की हत्या की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में दनकौर के पास लोग जमा हो गए। बिलासपुर कस्बे के व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया। दनकौर थाना पुलिस ने परिजन की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ रंजिश में हत्या करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बिलासपुर निवासी यूसुफ ने बताया कि उसका छोटा भाई मोहम्मद कुरेशी (50) पशु व्यापारी था। मंगलवार दोपहर मोहम्मद कुरैशी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके पशु खरीदने के लिए बुलाया था। वह 1 लाख रुपये लेकर बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। शाम तक भी घर वापस नहीं लौटा तो परिजन ने उसे कॉल की लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था। देर रात तक भी वापस नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी तलाश की।

पुलिस रही खोजने में सफल जनता ने ही खोज निकाला मोहम्मद कुरेशी का शव

मोहम्मद कुरैशी की कोई जानकारी न मिलने पर बुधवार को दनकौर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। बृहस्पतिवार दोपहर तलाश करते हुए परिवार के लोग दनकौर स्थित नोएडा इंटनेशनल यूनिवर्सिटी  के पीछे स्थित सुनसान जंगल की झाड़ियां में पहुंचे। एक जगह झड़ियों में मोहम्मद कुरैशी का शब लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ दिखा। घटना को लेकर बिलासपुर क्षेत्र के में काफी रोष व्याप्त है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!