राम-ईश इंस्टीट्यूट में मनाया गया 5वाँ राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस

ग्रेटर नोएडा:राम-ईश इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एंड टेक्निकल एजुकेशन ने इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन (आई.पी.ए., दिल्ली स्टेट ब्रांच) के सहयोग से 5वाँ राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह (17 से 23 सितम्बर 2025) एवं अंतर्राष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस (25 सितम्बर 2025) का सफल आयोजन किया।
सप्ताहभर चलने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 150 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। आयोजनों में वेबिनार, वैज्ञानिक व्याख्यान, स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियाँ तथा स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग, ई-पोस्टर प्रजेंटेशन, समूह वाद-विवाद, आइडियाथॉन एवं क्विज़ प्रतियोगिताएँ प्रमुख आकर्षण रहे।
स्लोगन लेखन: प्रथम – प्रिया शर्मा, द्वितीय – तमन्ना, तृतीय – मोहित कुमार।
पोस्टर मेकिंग: प्रथम – मोहित कुमार एवं कशिश चौहान, द्वितीय – प्रिया शर्मा एवं वैष्णवी, तृतीय – आंचल प्रजापति एवं कनिष्का पाल।
ई-पोस्टर प्रजेंटेशन: प्रथम – सोनिया एवं स्वस्तिका (राम-ईश), द्वितीय – इशिका गुप्ता एवं गरिमा सिंह (एबीईएसआईटी), तृतीय – क्रति शर्मा (राम-ईश)।
समापन समारोह में संस्थान अध्यक्ष डॉ. आर.सी. शर्मा, प्रबंध निर्देशिका मिस प्रतिभा शर्मा, प्राचार्या डॉ. पल्लवी मनीष लवहाले, विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार बंसल तथा कार्यक्रम समन्वयक प्रणय कुमार एवं मनीष सोनी ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।