ग्रेटर नोएडा

एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण का सफलतापूर्वक किया आयोजन

ग्रेटर नोएडा:कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग (AI&ML) ने टेक्नोवेेशन क्लब के तत्वावधान में और इंस्टीट्यूट-इंडस्ट्री इंटरफेस सेल (IIIC) के सहयोग से 26-09-2025 को Cloud Analogy नोएडा में एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

लाभकारी उद्देश्य_

उद्योग में AI&ML अनुप्रयोगों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया।

संगठनात्मक कार्यप्रवाह और सहयोगात्मक प्रथाओं को समझा।

व्यवसाय प्रक्रियाओं में उन्नत प्रौद्योगिकियों के एकीकरण का अवलोकन किया।

उद्योग रुझानों और करियर अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ाई।

शैक्षणिक शिक्षा और वास्तविक दुनिया के कार्यान्वयन के बीच की खाई को पाटा।

हम इंस्टीट्यूट-इंडस्ट्री इंटरफेस सेल (IIIC), डॉ. बबीता जी कटारिया, समूह निदेशक IIIC और प्रबंधन के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस भ्रमण को संभव बनाने में अपना समर्थन दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!