बुलन्दशहर

अवैध रूप से चलाई जा रहीं आधा दर्जन पैथालॉजी लैब सील

स्वास्थ्य विभाग की कड़क कार्रवाई से मचा झोलाछापों में हड़कंप ,सी एम ओ के आदेश पर हुई कार्रवाई 

औरंगाबाद (बुलंदशहर)स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को कस्बे में चल रहीं अनाधिकृत पैथालॉजी लैबों पर कड़क कार्रवाई करते हुए सील लगा दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे के आदेश पर की। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से कस्बे के झोलाछापों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते वो अपने क्लीनिक,लैब ,स्टोर, और अस्पतालों पर ताला ठोक कर भाग खड़े हुए।

शनिवार का दिन झोलाछापों के लिए अच्छा नहीं रहा। शनिवार का दिन आधा दर्जन पैथालॉजी लैबों पर कहर बनकर टूटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार खडखडी मेरठ निवासी सुनील कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि कस्बा औरंगाबाद में अनेक पैथालॉजी लैब दबंगाई के बल पर मरीजों से जांच के नाम पर अनाप-शनाप धन वसूली करने और अनाधिकृत रूप से बिना वैध चिकित्सा प्रमाण पत्र अथवा वैध चिकित्सा अधिकारी की गैर मौजूदगी में चलाई जा रही हैं। शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया कि उसने भारत सरकार के पोर्टल पर 13 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई जिसपर स्वास्थ्य विभाग ने 2 सितंबर को लैब संचालकों से सांठगांठ कर नोटिस जारी कर मामले की लीपापोती कर दी। जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी को अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसपर सी एम ओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी से टीम भेजकर पैथालॉजी लैबों पर जांच कराई।

टीम ने लोधी मार्केट खानपुर बस स्टैंड औरंगाबाद स्थित लक्ष्मी पैथालॉजी लैब , अकबरी मार्केट स्थित नीलकंठ पैथालॉजी लैब,इसी मार्केट में नील कमल पैथालॉजी लैब , जहांगीराबाद रोड सोनू मोटर्स के पास बाला जी पैथलैब,छैपीवाडा निकट ए के मैडिकल स्टोर स्थित नूतन पैथालॉजी एंड डिजिटल एक्स-रे तथा जतिन पैथालॉजी लोधी मार्केट निकट पवसरा मोड औरंगाबाद पर जांच पड़ताल कर अवैध संचालन पाते हुए सील लगा दी।

स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से कस्बे में तमाम झोलाछापों में हड़कंप मच गया और अनेक क्लीनिक लैब स्टोरों पर देखते ही देखते ताले लटक गये।

स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ तहसीन रज़ा और नरेंद्र रावत फार्मेसिस्ट आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!