सफाई कर्मचारी गये हड़ताल पर
विक्की की मौत पर पुलिस निष्क्रियता का लगाया आरोप, आला अधिकारियों से मिलने पहुंचे जिला मुख्यालय
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नगर पंचायत के तमाम सफाई कर्मचारी गुरुवार को काम से विरत रहते हुए हड़ताल पर चले गए। सफाई कर्मचारियों का कहना था कि नगर पंचायत की लापरवाही और सफाई नायकों की हठधर्मिता के चलते ही असमय नौजवान विक्की की मौत हुई है। विक्की की मां सरोज देवी ने थाना पुलिस को पांच जिम्मेदारों को नामजद करते हुए लिखित तहरीर देकर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
काफी देर हड़ताल पर रहने के बाद सफाई कर्मचारी एकत्र होकर जिलामुख्यालय पहुंचे और आला अधिकारियों से न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गैर मौजूदगी में सफाई कर्मचारियों के साथ मृतक विक्की की मां सरोज देवी ने क्षेत्राधिकारी नगर विकास कुमार चौहान से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई और लिखित तहरीर देकर विक्की की मौत के मामले में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने और नामजद आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराने की मांग की। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कानून सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल