
औरंगाबाद (बुलंदशहर)थाना परिसर में आयोजित मिशन शक्ति अभियान फेस 5 के अंतर्गत शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद की कक्षा आठ की छात्रा इंशा को एक दिन के लिए थाना प्रभारी की कुर्सी सौंपी गई। थाना प्रभारी के रूप में इंशा ने अधिनस्थों से प्रथम मुलाकात में परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात थाने के कामकाज की जानकारी ली। थाने पर पहुंचे पीड़ितों की समस्या सुनी और समाधान का भरसक प्रयास किया। थाना प्रभारी रामनरायण सिंह थाना दिवस में पहुंचे एस डी एम सदर देवेन्द्र पाल सिंह ने छात्रा की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं। पी एम श्री प्राथमिक विद्यालय सईद गढ़ी औरंगाबाद की छात्राओं ने भी थाना परिसर पहुंच कर महिला हैल्पलाइन और विभिन्न महिला सहायतार्थ योजनाओं की जानकारी ली।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल