ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध नगर की दिवंगत शिक्षिका श्वेता माहेश्वरी के नॉमिनी की हुई करीब 50 लाख से आर्थिक मदद

ग्रेटर नोएडा:टीचर्स सेल्फ केयर टीम गौतम बुध नगर की दिवंगत शिक्षिका श्वेता माहेश्वरी के परिवार की 49 लाख 75 हजार रुपए से अधिक की मदद हुई है। यह मदद टी एस सी टी टीम के सदस्यों ने मात्र ₹15. 50 पैसे के सहयोग से हुई। यह सहयोग राशि टीम के सदस्यों ने सीधे दिवंगत शिक्षक के नॉमिनी के खाते में डालकर की। टी एस सी टी के सदस्यों ने इस माह हुए सहयोग में पूरे प्रदेश से 20 सदस्यों के परिवार को 9 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता दी । मेरठ मंडल संयोजक जितेंद्र नागर ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय पल्ला विकासखंड दादरी में कार्यरत रही स्वर्गीय श्रीमती श्वेता महेश्वरी निमोनिया से दिवंगत हो गई थी। जो टी एस सी टी की नियमित सदस्य थी। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के निधन के बाद इस माह हुए सहयोग में इन शिक्षकों के नॉमिनी को 11 दिन में टी एस सी टी के सदस्यों ने 50 लाख रुपए के आसपास की मदद की है। जिला संयोजक शिवम गंगवार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 3020652 से अधिक सदस्यों ने 15.50 रुपए सदस्यों के नॉमिनी के खाते में ऑनलाइन रुपए भेज कर 9 करोड़ से अधिक की मदद की मदद करने वाले सदस्य बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा,उच्च शिक्षा डाइट में कार्यरत शिक्षक, लिपिक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, आदि सदस्य है । जिला प्रवक्ता श्रीमती विभा द्विवेदी ने बताया कि टीचर सेल्फ केयर टीम के सदस्यों ने अब तक उत्तर प्रदेश के करीब 400 दिवंगत शिक्षक के परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचा चुका है ।

जिला सह संयोजक मनीष पांडे ने बताया कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम हर माह 15 तारीख से 25 तारीख के बीच मदद का आह्वान करती है, टी एस सी टी से जुड़े सदस्य ऑनलाइन माध्यम से दिवंगत साथियों के नॉमिनी को सीधा उनके खाते में सहयोग भेजकर मदद करते है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!