जेवर में हुई किसान एकता संघ की विस्तार बैठक

दनकौर : आज किसान एकता संघ की बैठक आर एंड आर कालोनी जेवर में समीर खान के आवास पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर के सानिध्य में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता यासीन एवं संचालन पं प्रमोद शर्मा ने किया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर ने बताया जिले में युवाओं के रोजगार की समस्या है। कंपनियां लोकल के लोगों को रोजगार न देकर 500 किमी दूर के लोगों को रोजगार दे रही है। बेरोजगारी की समस्या से जिले का विकास नहीं होगा और जब जिले का विकास नहीं होगा तो देश का विकास भी नहीं होगा। बैठक में सर्वसम्मति से समीर खान को नगर सचिव व अन्य साथियों को तहसील व ग्राम इकाई में शामिल किया और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर देशराज नागर, श्रीकृष्ण बैंसला, भूपेंदर नागर, बिक्रम नागर, पं प्रमोद शर्मा, उम्मेद एडवोकेट, सतीश कनारसी, जेपी नागर, पप्पे नागर, जोरा भाटी, दुर्गेश शर्मा,अरूण खटाना, परवेज खान, चांद मोहम्मद, अकरम खान, आदि लोग मौजूद रहे।।।