ग्रेटर नोएडा
कृषक शक्ति ने अर्चना सिंह अधिवक्ता को किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा: समाजसेविका अर्चना सिंह अधिवक्ता का कृषक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन भाटी तथा जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह द्वारा समाज के हित के लिए किए गए कार्यों से प्रभावित होकर अर्चना सिंह अधिवक्ता को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया,
अर्चना सिंह अधिवक्ता ने कृषक शक्ति के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन भाटी व जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह को शुभकामनाएं दी! और कहां कि समाज की हित के लिए दिए गए सम्मान को वह भूलेंगे नहीं तथा आगे ऐसे ही जरूरतमंदों तथा समाज के हित के लिए अग्रणी रहेगी ,
इस मौके पर हजारों संख्या में लोग मौजूद थे तथा जयप्रकाश भाटी सत्येंद्र भाटी तथा नरेश भाटी रघुराज नेताजी गजे सिंह किरण भाटी सुमित भाटी मौजूद रहे