धूमधाम से निकली अष्टम भवानी की शोभायात्रा
विराट हनुमानजी,श्रीराम झांकी बनी जन जन के आकर्षण का केंद्र

औरंगाबाद (बुलंदशहर )नवरात्र पर्व की अष्टमी तिथि मंगलवार को अष्टम भवानी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल विराट हनुमानजी के मध्य भगवान श्री राम की झांकी जन जन के आकर्षण का केंद्र बनी रही।
श्री माता महाकाली कमेटी के तत्वावधान में निकली शोभायात्रा का शुभारंभ प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित महाकाली जी मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात हुआ। पूजा अर्चना खलीफा राजाराम सैनी ने संपन्न कराई। मां काली का स्वरूप नरेश सैनी ने धारण किया।बैंड बाजों के साथ निकली शोभायात्रा में मां काली के स्वरुप ने लांगुरियों के साथ तलवार बाजी के करतब दिखाए। मां काली के पीछे गणेश भगवान , शिव-पार्वती,राधा कृष्ण, माता दुर्गा, और सबसे अंत में हनुमानजी की विशालकाय झांकी जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की झांकी सजाई गई थी। जन जन के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। नगर वासियों ने जगह-जगह मां काली की आरती उतार कर प्रसाद चढ़ाया उनका खप्पर भरा और आथित्य सत्कार किया। कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए महाकाली जी की शोभायात्रा नागेश्वर मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। मां काली की आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया। कमेटी अध्यक्ष सचिन वर्मा प्रेम सैनी मनोज चौहान नितिन वर्मा सचिन वर्मा विराट वर्मा मूलचंद प्रेम पाल, योगेन्द्र रंजीत सैनी विनय पुष्कर वर्मा गिरधर वर्मा हर्ष शर्मा किशन सैनी खेमचंद सैनी कार्तिक सिंघल शैंकी सिंघल मनोज सिंघल आदि ने व्यवस्था संभाली।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल