भगवान राम के आदर्श अपनाने से ही मानव जीवन का उद्देश्य पूरा होना संभव- अशोक कसाना
कुंभकर्ण वध की लीला देख हर्षित हुआ समूचा पंडाल

औरंगाबाद (बुलंदशहर )पूर्व जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक कसाना ने कहा कि भगवान श्री राम के आदर्श अपनाने से ही समाज में एकता कायम होगी और मानव जीवन का उद्देश्य पूरा किया जाना संभव है। कसाना मंगलवार की देर शाम श्री रामलीला अभिनय मंडल के तत्वावधान में नागेश्वर मंदिर परिसर में चल रही रामलीला के पंद्रहवें दिन की लीला का फीता काट कर शुभारंभ करने के पश्चात मौजूदा जन समूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि रामलीला का मंचन हमारी संस्कृति,परम्पराओं , एवं सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखने हेतु किया जाता है। इसमें दिखाये जा रहे प्रसंगों को अपने जीवन में उतार कर उनपर अमल करना चाहिए ।
इससे पूर्व अशोक कसाना ने बतौर मुख्य अतिथि भगवान श्री राम और श्री रामायण जी की आरती उतार कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मंडल अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में मंडल पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का रामनामी पटका पहनाकर स्वागत सत्कार किया। और भगवान श्री राम का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मंडल के लोकप्रिय स्थानीय कलाकारों ने मूर्च्छित लक्ष्मण जी की चिकित्सा हेतु हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लेकर अयोध्या के आकाश मार्ग से होकर गुजरने और भरत जी द्वारा अनजाने में उनपर बाण चला देने, भरत जी द्वारा उन्हें रामकाज हेतु समय पर लंका पहुंचने हेतु वापस भेजने, सुषेण वैद्य द्वारा लक्ष्मण जी को मूर्च्छा मुक्त कर देने और लक्ष्मण जी को स्वस्थ सकुशल देख रामादल में हर्षोल्लास की लीला का प्रभावशाली ढंग से मंचन किया गया। कुंभकर्ण वध लीला देख समूचे पंडाल में जय श्री राम के उद्घोष गूंज उठे और हर्ष की लहर दौड़ गई। कुंभकर्ण वध का समाचार सुनकर रावण की गति, मेघनाथ को युद्ध भूमि में जाने की आज्ञा देने और मेघनाथ द्वारा युद्ध में जाने से पहले अपनी पत्नी सुलोचना के पास पहुंचने की लीला के साथ लीला को विराम दिया गया।
इस अवसर पर ध्रुव कुमार सिंघल नितिन सिंघल पुनीत सिंघल नितिन गुप्ता राजेश गोयल चेतन कंसल लोकेश कुमार शर्मा सचिन अग्रवाल संजीव कुमार टीटू सर्राफ नवीन गोयल दीपक कुमार अग्रवाल दीनू बालू गुप्ता सुरेंद्र, राजेश गर्ग गौरव गोयल शिवम् गर्ग मंगल सेन शर्मा आदि सहयोगी रहे। पवन लोधी डॉ दुष्यंत कुमार शर्मा रिंकू ठाकुर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। मनोज कुमार स्टेज़ इंचार्ज रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल