ग्रेटर नोएडा
सीनियर मैनेजर ने किया सेक्टर पी -4 का दौरा पेडों की जल्द होगी छँटाई -कृष्ण नागर

ग्रेटर नोएडा:आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर राकेश बाबू ने अपने टीम के साथ सेक्टर पी -4 का दौरा किया जिसमें टेक्निकल अजय सिंह तकनीकी अखंड प्रताप सिंह उपस्थित रहे सेक्टर निवासी कृष्ण नागर ने कहा की पिछले दिनों समस्याओं को लेकर प्राधिकरण की एसीईओ से शिकायत की थी जिसका संज्ञान लेकर आज सेक्टरों में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने दौरा किया है जिसमें पेड़ों की छँटाई सड़क के सहारे बढ़ी हुई घास को लेकर सीनियर मैनेजर ने ठेकेदार पर नाराज़गी ज़ाहिर की और कहा कि अगर दो दिन में पेड़ों की छँटाई नहीं हुई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी ठेकेदार ने जल्द सभी समस्याओं को निस्तारण करने का आश्वासन दिया है !