गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आज महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। डीन छात्र कल्याण डॉ. मनमोहन सिंह , डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. अक्षय सिंह, डॉ. विनीत कुमार सहित कई संकायाध्यक्ष एवं सम्मानित शिक्षकगण इस अवसर पर सम्मिलित हुए।
इस आयोजन का उद्देश्य महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के महान योगदान को स्मरण करना और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेना रहा। संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से इन महापुरुषों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
पूरे समारोह के दौरान गंभीरता और श्रद्धा का वातावरण बना रहा। इस अवसर ने न केवल गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों को पुनः स्मरण करने का अवसर दिया, बल्कि विश्वविद्यालय समुदाय को एकता, सेवा भाव और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी प्रदान की।