बुलन्दशहर

हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान क्विज प्रतियोगिता में मोहित गौतम अव्वल

अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में हुआ आयोजन 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )गांधी शास्त्री जयंती पर अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषयक क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं ने सार‌गर्भित विचार व्यक्त किए व स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़े का भी समापन किया गया,

कार्यक्रम का शुभारंभ इतिहास विभाग प्रभारी एवं एक्टीविटी क्लब संयोजक डॉ रामजी द्विवेदी ने महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। उन्होने कहा कि देश को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का योगदान अविस्मरणीय है। देश को आत्मनिर्भर बनाने और सैन्य दृष्टि से सक्षम और सबल बनाने में लालबहादुर शास्त्री जी का योगदान अतुलनीय है। जय जवान जय किसान के नारे को साकार करने वाले शास्त्री जी का यह देश हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी और शास्त्री जी के सपनों का भारत हमें साकार करना है। हमें स्वच्छ और विकसित देश का निर्माण करना है।

इस अवसर पर राष्टृध्वज तिरंगा फहराया गया और सभी ने राष्टृगान कर ध्वज को सलामी दी।

इस अवसर पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सारगर्भित विचार रखकर सभी को प्रभावित कर दिखाया। निर्णायक मंडल ने मोहित गौतम, इकरा अंसारी, एवं वंशिका शर्मा को क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान दिया। सांत्वना पुरस्कार के लिए प्रिंस कुमार का चयन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कार पूजा को दिया गया।

सभी मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किए व सभी को स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़े का समापन किया गया।

इस अवसर पर डॉ संजय कुमार गुप्ता ध्रुव कुमार इंद्रपाल सिंह नरेश कुमार रोहतास लाखन सिंह सोम पाल मीना संदीप एकता दुष्यंत नितिन कृष्ण वीर दीपक निखिल पंकज प्रिंस आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!