बुलन्दशहर

राम रावण युद्ध के पश्चात धू धू करके जला रावण का पुतला 

पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी ने किया मेले का श्रीगणेश ,हजारों की भीड़ उमड़ी देखने लंकापति रावण का दहन 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशानन रावण का विशाल काय पुतला मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का अग्नि बाण लगते ही धू धू कर जल उठा।‌इसी के साथ समूचा मैदान जय श्री राम के गगन भेदी जयघोष से गुंजायमान हो उठा,

विजय दशमी पर्व के उपलक्ष्य में कस्बे में लंका पति रावण का पुतला दहन किया गया। गुरुवार को सायं लगभग साढ़े चार बजे जहांगीराबाद रोड स्थित नितिन सिंघल के प्रतिष्ठान से रामा दल और रावण दल अपने अपने रथों पर सवार होकर अंतिम निर्णायक युद्ध के लिए रावण मेला बाड़े के लिए चला। सप्तम भवानी अष्टम भवानी और नवमी महाकाली जी भी अपने अपने लांगुरियों के साथ भगवान श्री राम की सहायतार्थ बाड़े की ओर चलीं। सारे रास्ते दोनों ओर खड़े हजारों दर्शकों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए रामा दल का उत्साहवर्धन किया। बाड़े में पहुंच कर रावण मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी उर्फ राजू लोधी ने फीता काट कर किया। श्री राम लीला अभिनय मंडल के अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल की अगुवाई में आयोजकों ने मुख्य अतिथि को पगड़ी और पटका पहनाकर भगवान श्री राम का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात बाड़े में भगवान श्री राम और रावण की सेनाओं में घोर युद्ध हुआ। लंकापति रावण के भाई विभीषण की युक्ति सुझाने पर श्री राम ने रावण की नाभि में अमृत को सुखाने के लिए बाण चला दिया। इसी के साथ बुराई का प्रतीक रावण परास्त हो मृत्यु को प्राप्त हुआ। भगवान श्री राम ने अग्नि बाण मारकर असत्य पर सत्य की विजय का शंखनाद करते हुए रावण के पुतले का दहन किया। और इसी के साथ जय श्री राम के जयकारों से समूचा मेला क्षेत्र गूंज उठा।

योगेश कुमार अग्रवाल पुनीत सिंघल नितिन सिंघल ध्रुव कुमार सिंघल दीपक अग्रवाल दीनू निखिल सिंघल प्रवेश लोधी मनोज गुप्ता राजेश गोयल मनीष सिंघल टीटू सर्राफ नवीन गोयल चेतन कंसल बलबीर शर्मा मंगलसेन शर्मा गौरव राजेश गर्ग टीनू ललित शर्मा हरेंद्र लोधी रिंकू ठाकुर सचिन अग्रवाल सचिन वर्मा विशाल वर्मा महेंद्र दिवाकर मुकेश वर्मा पवन शर्मा कैलाश सोनी आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!