साइबर हाइजीन समय की सबसे बड़ी ज़रूरत

ग्रेटर नोएडा:आज के डिजिटल युग में हर एक क्लिक मायने रखता है। बैंकिंग धोखाधड़ी, फ़िशिंग लिंक, फर्जी कॉल, ओटीपी चोरी और सोशल मीडिया हैकिंग जैसी घटनाएँ रोज़ बढ़ रही हैं। एक छोटी सी लापरवाही आपकी कमाई, पहचान और सम्मान को खतरे में डाल सकती है।
मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए GBU NSS Cell ने “साइबर हाइजीन पत्रिका” का विमोचन NSS स्थापना दिवस (23 सितम्बर 2025, On the Eve of NSS Foundation Day) के अवसर पर किया।
इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और समाज को साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी देना और जागरूक बनाना है।
GBU NSS ने साइबर सुरक्षा जागरूकता महा-अभियान की शुरुआत की है आप सभी का सुझाव और सहयोग इस अभियान को सफल बनाने में बहुत बड़ा योगदान देगा।
इस पत्रिका को अपने सभी परिवार और रिश्तेदार में पढ़ने के लिए जरूर शेयर करे, इसे और बेहतर बनाने के लिए कोई सुझाव हो तो हमें जरूर बताए।