जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई वाल्मीकि जयंती

ग्रेटर नोएडा:जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी में 6.10.25 को कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा 2 ने वाल्मीकि जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। यह विशेष दिन महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने रामायण जैसे महान ग्रंथ की रचना की।कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और भक्ति गीतों से हुई।
शिक्षकों ने बच्चों को महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन, उनके उपदेशों और सच्चाई तथा सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा के बारे में बताया। बच्चों ने रामायण से संबंधित सुंदर कविताएँ और श्लोक प्रस्तुत किए।छोटे बच्चों ने वाल्मीकि जी के चित्र रंगों से सजाए और उनकी शिक्षाओं पर आधारित गतिविधियों में भाग लिया। पूरे विद्यालय का वातावरण भक्ति और प्रेरणा से भर गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेनू सहगल ने बच्चों को महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन से सीख लेने और हमेशा सच्चाई तथा भलाई के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। यह दिवस सभी के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी रहा।