आरडब्ल्यूए डेल्टा-II ने सेक्टर में विशेष सफाई अभियान चलाने के संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लिखा पत्र

ग्रेटर नोएडा:दीपावली पर्व के दृष्टिगत सेक्टर में विशेष सफाई अभियान चलाने के संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारीगण को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए कहा कि दीपावली का पावन पर्व निकट है। प्रत्येक घर में साफ-सफाई का कार्य जोरों पर चल रहा है, जिसके कारण गलियों और स्थान-स्थान पर कूड़े एवं मलबे की ढेरियाँ जमा हो गई हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि दीपावली से पूर्व समस्त सेक्टर में विशेष सफाई अभियान चलाकर सभी गलियों एवं सार्वजनिक स्थलों को पूर्ण रूप से साफ-सुथरा कराया जाए, ताकि हमारा सेक्टर स्वच्छ और आकर्षक दिखाई दे।
आरडब्ल्यूए डेल्टा-II के महासचिव आलोक नागर ने कहा कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो हम यह शिकायत मुख्य कार्यपालक अधिकारी , ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को प्रेषित करने के लिए बाध्य होंगे।