जेबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा लगातार जल दोहन करने से आक्रोशित भाकियू (लोकशक्ति) का 70 वें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी

दनकौर:आज भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) का 70 वें दिन अनिश्चितकालीन धरना गांव रौनीजा पर मनवीर सिंह भाटी की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में धरना जारी रहा। धरने पर बैठे किसानों ने शासन प्रशासन की बेरुखी तथा किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा भी धरना रत किसानों की मांगों पर विचार न करने जेबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा सेक्टर 22ई यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार जल दोहन करने और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों से वार्ता न करने पर नाराज़गी जताई,
आज के धरने पर मास्टर श्यौराज सिंह, मनवीर सिंह, रौदान सिंह, घनश्याम सिंह, शीले सिंह, हरी ओम सिंह, लखपत सिंह, राजन, ओमपाल सिंह, शिव चन्नी, कुमारपाल, प्रदीप, धर्मवीर, अनिल भाटी, रंन्नू, अजीत, राहुल, रोविन आदि उपस्थित रहे।