मामूली बारिश से औरंगाबाद में हुआ जगह जगह भीषण जलभराव
मेन बाजार में भर गया पानी, बन गया स्वीमिंगपूल

औरंगाबाद (बुलंदशहर)मामूली बारिश से औरंगाबाद में जगह जगह जलभराव होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। मेन बाजार में लबालब भर गये पानी से दुकानों में जल भराव की आशंका हो चली।
मेन बाजार, नागेश्वर मंदिर रोड पथवारी मंदिर पंप नंबर दो के नजदीक, मौहल्ला गुलावठी वाल्मीकि चौक पर भारी जल भराव हो गया। नगर पंचायत के सर्वे सर्वाओं की अनदेखी के चलते पानी का निकास अब टेढ़ी खीर साबित हो गया है। अवैध कब्जे दारों की कारगुजारियों के चलते तमाम नाली नाले चोक होकर रह गये हैं। कुछ जगहों पर तो जल भराव स्थाई समस्या बन चुका है। लोहारू मस्जिद से वाल्मीकि चौक, नागेश्वर मंदिर परिसर,भावसी चौराहे के इर्द-गिर्द पथवारी मंदिर के सामने कल्याण मंडप रोड,बालका रोड़ पर जल भराव स्थाई रूप से देखने में आता है। मेन बाजार में लबालब भरे पानी से दुकानदारों को दुकानों में पानी भर जाने की आशंका सताने लगी है ।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल