बुलन्दशहर

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन(महिला इकाई) द्वारा किया गया मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

बुलंदशहर: नगर के डीएम रोड स्थित एक निजी होटल में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (उड़ान हौसलों की) महिला इकाई ( बुलंदशहर) द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता और करवा चौथ कार्निवल का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतुल तेवतिया जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलन करके किया गया। शहर के विभिन्न स्कूलों की 125 बच्चियों ने मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सभी बच्चों के लिए जल पान की व्यवस्था थी और हर प्रतिभागी के लिए पुरस्कार दिया गया । बच्चों के लिए सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए । मेहंदी के डिजाइन के आधार पर फर्स्ट, सेकंड, थर्ड का चुनाव किया गया । मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल मे अंशु बंसल प्रिंसिपल गौरी शंकर , संगीता मित्तल प्रिंसिपल डिग्री कॉलेज,कविता शर्मा, वाइस प्रिंसिपल आजाद पब्लिक स्कूल और नीता गोयल रही।

मेहंदी प्रतियोगिता मे विजेता बच्चियों को नगर पालिकाध्यक्ष दीप्ति मित्तल द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए ।

महिलाओं द्वारा मनभावक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां (नृत्य और गायन)दी गईं। बुलंदशहर और आसपास के शहरों से भी सभी महिलाओं ने अपने हाथ से बनी हुई वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए जिनकी रौनक देखते ही बनती थी वहा आयी महिलाओ ने जमकर खरिदारी की।

संस्था की जरुरतमंद महिलाओ द्वारा लगाए गए स्वादिष्ट व्यंजनो के फूड स्टॉल पर सभी ने जमकर लुत्फ उठाया।

सभी महिलाओं को सब इंस्पेक्टर दिव्या चौधरी ने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं से अवगत कराया गया। जिलाध्यक्ष मंंजू गुप्ता ने बताया की संस्था का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को रोजगार प्रदान कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, हमारी संस्था योगी और मोदी का सपना हर महिला सशक्त हो और आत्मनिर्भर हो, इस सपने को साकार करने का हर संभव प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाओ ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।

कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष मंजू गुप्ता की अध्यक्षता मे हुआ । संस्था की कार्यकारिणी मेंबर्स पिंकी गर्ग, रेखा बंसल, रीता गुप्ता, डाॅ. सुनीता, सपना गोयल, श्वेता जालान, निशा अग्रवाल, मनीषा, नताशा और दीक्षा बंसल ने कार्यक्रम की व्यवस्था को बनाए रखा। इस मौके पर सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही।

रिपोर्ट- संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!