ककोड के चचूरा नहर के रास्ते कासना, परी चौक सेक्टर 37 नोएडा तक रोडवेज बस का संचालन 16 नवंबर से होगा शुरू – बीना भाटी

बुलंदशहर ,सिकंदराबाद: पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी भाजपा बीना भाटी के प्रयासों से चचूरा नहर के रास्ते से कासना परी चौक व सेक्टर 37 नोएडा तक रोडवेज बस चलवाने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पहले ही इसके लिए आदेश जारी कर दिए है।लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से उद्घाटन स्थगित कर दिया गया था।अब बीना भाटी के द्वारा रोडवेज बस अधिकारियों से मिलकर बस चलाने की समय सारणी तय कराई जा रही है।
वही पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी भाजपा बीना भाटी का कहना है कि वह वर्षों से देखती चली आ रही है थी कि यहां पर स्थानीय लोग स्कूली छात्र-छात्राएं और ड्यूटी करने वाले लोग काफी दिनों से परेशान थे जिनको नोएडा तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था अब उनका प्रयास सफल रहा कि अब रोडवेज बस का संचालन शुरू हो जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को उसका लाभ मिलेगा। बीना भाटी ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का धन्यवाद दिया है कि उन्होंने इस क्षेत्र में रोडवेज बस का संचालन शुरू करा रहे है। सिकंदराबाद के रोडवेज डिपो के अधिकारियों का कहना है कि 16 नवंबर से रोडवेज बस का संचालन शुरू होगा जो सिकंदराबाद से चलकर ककोड,चचूरा नहर के रास्ते परी चौक ग्रेटर नोएडा और सेक्टर 37 नोएडा तक जाएगी और शाम को इसी रूट से वापस आएगी जिससे यहां के स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा।इस मौके पर कई स्थानीय लोग मौजूद रहे और उन्होंने बीना भाटी के इस सराहनीय कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया है।
रिपोर्ट -संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7