भारतीय किसान यूनियन की 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय सूरजपुर में होगी महापंचायत -सुनील प्रधान

ग्रेटर नोएडा: भारतीय किसान के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी के आह्वान पर 17 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में होने वाली महापंचायत को लेकर आज ग्रेटर नोएडा में भारतीय किसान यूनियन की पंचायत कैंप कार्यालय अंसल हाउसिंग पर हुई ,
राष्ट्रीय आवाहन पर किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर पर होने वाली महापंचायत की तैयारी में आज की अध्यक्षता राजाराम एवं संचालन रॉबिन नागर एवं मटरू नागर ने किया पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि आने वाली 17 अक्टूबर को पूरे भारत किसानों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमारा संगठन पिछले काफी समय से धरना दे रहा है अधिकारियों के आश्वासन पर गौतम बुद्ध नगर का सर्किल रेट बढ़ने का प्रस्ताव पिछले 3;4 महीने पहले दिया गया था जिसको आज तक लागू नहीं किया गया एवं किसानों को 10% प्लॉट एवं आबादी निस्तारण अभी तक नहीं कराए गए,
मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने कहा गौतम बुद्ध नगर के युवाओं को रोजगार नहीं दिए जा रहे गौतम बुद्ध नगर के गांव की पुरानी आबादियों का भी कर लिया है और आज तक आबादियों के निस्तारण नहीं किए गए हैं मेरठ मंडल महासचिव अनित कसाना ने बताया जेवर एयरपोर्ट से विस्थापित गांव सही मुआवजा एवं आबादी घर-घर के बराबर दी जाए और हर घर नौकरी दी जाए इन सभी समस्याओं को लेकर 17 अक्टूबर को गौतम बुद्ध नगर के किसान ट्रैक्टरों से सूरजपुर जिला मुख्यालय का घेराव कर ज्ञापन देंगे,
इस मौके पर राजीव मलिक रॉबिन नागर सुनील प्रधान कपिल तंवर चिराग बैसला अमित जैलदार धर्मेंद्र चपराना अमित डेढा लाला यादव ललित चौहान अतुल चौहान मटरू नागर बेगराज प्रधान राजमल सिंह भगत सिंह प्रधान मास्टर सुबेराम नागर मास्टर चाहत राम राजाराम प्रधान अर्जुन प्रधान सुरेंद्र नागर विनोद शर्मा इंद्र गैराठी सत्यपाल सुभाष इंतजार सत्ते भाटी ताराचंद देवी राम रणबीर जगदीश राहुल सिंह मनीष सिंह महेंद्र सिंह सूरज भाटी गुल हसन अटटा वीरपाल नागर शमशाद सैफी आदि सैकड़ो किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे,