ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में चौथी पी.एन. मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन 8-9 नवंबर को

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता, समापन सत्र की शोभा बढ़ाएँगे न्यायमूर्ति ए. जी. मसीह

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में चौथी पी.एन. मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 8 और 9 नवंबर 2025 को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्कूल ऑफ लॉ, जस्टिस एंड गवर्नेंस द्वारा आयोजित की जा रही है। देशभर के प्रमुख विधि महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से बड़ी संख्या में प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे।

इस वर्ष प्रतियोगिता को लेकर उत्साह चरम पर है, और अब तक देश के 62 विधि संस्थानों से टीमों ने अपना पंजीकरण कराया है। प्रतियोगिता का उद्देश्य विधि छात्रों में न्यायिक प्रक्रिया, कानूनी अनुसंधान और वाद प्रस्तुतीकरण की व्यावहारिक समझ को बढ़ावा देना है।

उद्घाटन समारोह में उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं समापन समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति ए. जी. मसीह ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति की स्वीकृति पहले ही दे दी हैं ।

स्कूल ऑफ लॉ के अधिष्ठाता डॉ. के. के. द्विवेदी ने बताया कि यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे उन्हें न्यायिक कार्यप्रणाली की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त होगी और उनके तर्क कौशल, विधिक विश्लेषण और प्रस्तुति क्षमता का विकास होगा।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय लगातार कानूनी शिक्षा और न्यायिक अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर है, और यह प्रतियोगिता इसी शैक्षणिक परंपरा को और सशक्त बनाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!