ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मियों के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

ग्रेटर नोएडा:राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के NSS सेल एवं YUVA क्लब (स्कूल ऑफ ICT) के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा कर्मियों के लिए एक विशेष “साइबर सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को डिजिटल सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी से बचाव, और साइबर स्वच्छता (Cyber Hygiene) के महत्व के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौरव कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ ICT, NSS प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, मास्टर ट्रेनर (ISEA, MeitY, भारत सरकार) एवं साइबर एम्बेसडर द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों — जैसे फिशिंग, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया फ्रॉड, डिजिटल ठगी और साइबर फेक न्यूज — के बारे में सरल और व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से जानकारी दी।

डॉ. गौरव कुमार ने प्रतिभागियों को “Cyber Jagrit Bharat Citizen Pledge” दिलवाया, जिसमें सभी ने यह संकल्प लिया कि वे साइबर सुरक्षित नागरिक बनकर एक “Cyber Surakshit Bharat” के निर्माण में योगदान देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जागरूकता और सतर्कता ही साइबर अपराधों से बचने का सबसे प्रभावी माध्यम है।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से जुड़े सुरक्षा कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की और इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया। सभी ने ऐसे प्रशिक्षण सत्रों के नियमित आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के अंत में यह भी घोषणा की गई कि विश्वविद्यालय के NSS सेल द्वारा आगामी सप्ताह में गैर-शिक्षण, प्रशासनिक एवं स्वच्छता कर्मचारियों के लिए भी इसी प्रकार का साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित किया जाएगा, जिससे “साइबर सुरक्षित विश्वविद्यालय” के लक्ष्य को साकार किया जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!