डाइट में हुआ जिला स्तरीय आईसीटी पुरस्कार प्रतियोगिता 2025 का आयोजन
उप शिक्षा निदेशक राज सिंह यादव की अध्यक्षता एवं उप प्राचार्य/ सहायक शिक्षक निदेशक की सह अध्यक्षता में हुआ आयोजन

दनकौर:जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में आज जिला स्तरीय आईसीटी पुरस्कार प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। आईसीटी प्रतियोगिता का आयोजन पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग में पृथक पृथक किया गया। कार्यक्रम के नोडल श्री धनराज व सहनोडल श्रीमती निधि त्यागी और डॉ अर्चना आर्य रही। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ भूपेश सिंह भाटी फैकल्टी ऑफ़ आईआईईटी सोनीपत हरियाणा, डॉ नितीश सिंह भाटी फैकल्टी आईसीटी विभाग गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय तथा डॉ आरती गौतम दिनकर फैकेल्टी आईसीटी विभाग गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय रही। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान विकास प्राथमिक विद्यालय चक्रसेनपुर की मढैया, द्वितीय स्थान वृष्टि महंत वशिष्ठ बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर तथा तृतीय स्थान राहुल भाटी प्राथमिक विद्यालय इसापुर ने प्राप्त किया।
महिला वर्ग में समीक्षा सिंह कंपोजिट विद्यालय घोड़ी बछेड़ा ने प्रथम स्थान, रूबी तोमर प्राथमिक विद्यालय बरोला 2 ने द्वितीय स्थान तथा ज्योति शुक्ला कुमारी मायावती जीजीआईसी बादलपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उप शिक्षा निदेशक राज सिंह यादव द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी की उपयोगिता, महत्व और परिवर्तनकारी टूल के रूप में बताया। वर्तमान डिजिटल युग में आईसीटी के बिना शिक्षण कार्य की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती। आईसीटी ने शिक्षा जगत में आमूल चूल परिवर्तन किए हैं। शिक्षा को रोचक बनाया, छात्रों के शिक्षण में सहयोगी के रूप में काम किया, छात्रों की सीखने की क्षमताओं का विकास किया तथा शिक्षकों को भी कम समय में पढ़ने और पढ़ाने की समृद्धि प्रदान की। उपप्राचार्य अर्चना गुप्ता द्वारा आई सी टी को वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया गया। ई लाइब्रेरी,डिजिटल कंटेंट तथा किसी भी विषय को पल भर में देखा और पढ़ा जा सकता है। आईसीटी से ही दुनिया भर की चीजों की जानकारी अपने पास एकत्रित कर सकते हैं तथा अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। आईसीटी इनोवेशन का भी एक बेहतर माध्यम है। 
कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह, रीना भारतीय , ज्योति दीक्षित, राजेश खन्ना, संदीप , नीता सिंह, अर्चना पांडे , नियाज़ वारिश वारसी, वेद प्रकाश आदि उपस्थिति रहे।
उपरोक्त के अतिरिक्त संस्थान में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन उप शिक्षा निदेशक राज सिंह यादव की अध्यक्षता एवं उप प्राचार्य/ सहायक शिक्षक निदेशक की सह अध्यक्षता में किया गया।





