बागपत

डगरपुर में हुआ कुश्ती प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन

बागपत (उत्तर प्रदेश) जनपद बागपत के डगरपुर गांव में पूर्व ब्लाक प्रमुख लीलू पहलवान और जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने पिता चौधरी ब्रहमपाल सिंह की याद में दो दिवसीय विशाल ईनामी कुश्ती 2025 व रागनी प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कुश्ती व रागनी प्रतियोगिता में बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री केपी मलिक, बागपत विधायक योगेश धामा, सरधना विधायक अतुल प्रधान सहित क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर भारत के नामी पहलवानों ने अपनी प्रतिभा दिखायी। 2 लाख 51 हजार रूपये धनराशि व 1 बाईक के लिए हुई कुश्ती प्रतियोगिता अजय लाखुवाल व नासीर पहलवान के बीच बराबरी पर छूटी। 2 लाख 1 हजार रूपये धनराशि के लिए हुई कुश्ती प्रतियोगिता सिन्टू पहलवान डगरपुर व जितेन्द्र तिरपड़ी के बीच बराबरी पर छूटी। 1 लाख रूपये धनराशि के लिए हुई कुश्ती प्रतियोगिता सुमित टिला व लालू घिटरोनी के बीच बराबरी पर छूटी। 71 हजार रूपये धनराशि के लिए हुई कुश्ती प्रतियोगिता राहुल डगरपुर व कुलबीर के बीच बराबरी पर छूटी। रागनी प्रतियोगिता में बलराम बैंसला और सरिता कश्यप ने एक-एक बाईक जीती। मनुपाल बंसल व लीलू पहलवान ने प्रतियोगिता में आने वाले प्रतिभागियों, अतिथियों, दर्शकों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में जिला पंचायत सदस्य संजय डीलर, सपा नेता बिल्लू प्रधान, महामहिम राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, पूर्व विधायक छपरौली सहेन्द्र रमाला, कपिल चौधरी, सतपाल प्रधान, काशी प्रधान, राजू पहलवान, नवनीत बंसल, सिंटू पहलवान, पुष्पेन्द्र खेकड़ा, विपिन माहेश्वरी, महेश बैसोया सहित हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

रिपोर्टर विवेक जैन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!