बुलन्दशहर
वाल्मीकि मंदिर पर श्रृद्धालुओं ने किया संकीर्तन

औरंगाबाद( बुलंदशहर)वाल्मीकि मंदिर में आयोजित संकीर्तन कार्यक्रम में श्रृद्धालुओं ने भगवान वाल्मीकि का गुणगान किया। आरती उतार कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

वाल्मीकि चौक स्थित वाल्मीकि मंदिर में सोमवार की देर शाम संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रृद्धालुओं ने भक्ति गीतों का अजब समां बांधा। वाल्मीकि समाज के लोगों ने बड़ी ही श्रृद्धा से महर्षि वाल्मीकि जी का गुणगान भक्ति गीतों के माध्यम से किया। शरद वाल्मीकि ने ढोलक पर संगत की। भगवान वाल्मीकि जी की आरती उतार कर प्रसाद वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया।
निशांत चिंदालिया पप्पू अजमेरी चिराग नरेश संदीप आदि अनेक लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





