बुलन्दशहर

भाभी से अवैध संबंधों के विरोध करने पर गुस्सैल पति ने पत्नी को धुना 

पीड़िता पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज आरोपी पति फरार 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )कस्बे के एक मौहल्ला निवासी विवाहिता की उसके पति ने जमकर धुनाई कर डाली। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में पति पर अपनी भाभी से अवैध संबंधों के चलते आये दिन मारपीट करने और तमंचा दिखाकर जान से मार डालने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है आरोपी पति फरार होने में कामयाब रहा।

मौहल्ला तालमनगर निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में अवगत कराया कि उसके पति के अपनी भाभी से अवैध संबंध चले आ रहे हैं।‌ एतराज करने पर उसका पति आये दिन मारपीट करता रहता है। रविवार को उसके पति ने उसे बुरी तरह मारपीट कर कनपटी पर तमंचा रखकर जान से मार डालने की धमकी दी है। पुलिस ने नामजद आरोपी पति जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी जितेंद्र फरार होने में कामयाब रहा।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!