बुलन्दशहर
ब्रज रसिकों ने किया गौपूजन, कान्हा गौशाला में पहुंच कर की गौ सेवा

औरंगाबाद (बुलंदशहर) श्री गिरिराज मासिक तीर्थ यात्रियों ने गोपाष्टमी पर्व पर कान्हा गौशाला पहुंच कर गौपूजन किया और गौ सेवा की। सभी ने गौपूजन किया और गुड़ बूर हरा चारा खिलाया।
इस अवसर पर राजेन्द्र पंसारी उर्फ मख्खन लाल, सुशील गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता पत्रकार,कोमित अग्रवाल, निखिल गर्ग, डॉ संजय,शयंकी अग्रवाल, प्रदीप वर्मा, अंकुर वर्मा, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





