ग्रेटर नोएडा
चाकू के हमले में घायलों की मदद व आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस की हो रही है प्रशंसा

ग्रेटर नोएडा: चाकू से जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल असद और अमन को दादरी कोतवाली प्रभारी के प्रयासों से ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां अच्छा इलाज मिल गया। चाकू के घाव गहरे थे, गंभीर रूप से घायलों को समय पर अच्छा इलाज न मिलने पर अनहोनी की संभावना बढ़ सकती थी, दादरी पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही कम से कम समय के अंदर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी शावेज़ की गिरफ्तारी कर हमले में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर दोषी को जेल भेज दिया गया है, दोषी पर कानूनी कार्यवाही एवं घायलों के इलाज में मदद के लिए दादरी के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।





