विशेष स्वास्थ्य शिविर में स्कूली बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

औरंगाबाद( बुलंदशहर )मानुष जे पी हास्पिटल चिट्ठा (बुलंदशहर) के सौजन्य से गुरुवार को जे पी विद्या मंदिर तौमडी में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए चिकित्सकों ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच पड़ताल की और उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिए।

शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्या सुनीता सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि बच्चों को शुरू से ही अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। अभिभावकों को भी चाहिए कि वे बच्चों को बचपन से ही स्वच्छता, और खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होने कहा कि अपनी शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी प्रतिदिन अवश्य भाग लें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
शिविर में डॉ अब्दुल कादिर के नेतृत्व में चिकित्सीय टीम ने सभी छात्र छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। सबसे पहले खेल अध्यापक मनीष चौधरी ने चिकित्सकों के परामर्श एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप बच्चों की लंबाई एवं वजन मापा। तत्पश्चात स्वास्थ्य टीम ने बच्चों की आंखों, दांत एवं कान आदि की जांच कंप्यूटराइज्ड मशीनों द्वारा की। साथ ही पल्स आक्सीजन लेबल , ब्लडप्रेशर सिरदर्द बुखार संबंधित जांच आधुनिक उपकरणों की सहायता से की गई। चिकित्सक डॉ अब्दुल कादिर ने बच्चों को स्वस्थ रखने हेतु आवश्यक सावधानियों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य नियमों का पालन करने का आग्रह किया।
टीम में प्राची, गजेंद्र शिवकुमार स्वामी आदि शामिल रहे।
प्रधानाचार्या सुनीता सिंह ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। शारीरिक शिक्षक मनीष चौधरी, निशांत शर्मा,जीतेश कुमार समन्वय,नीवी अग्रवाल आदि तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





