दनकौर

बीडीआरडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर मनाया एकता दिवस

दनकौर:बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दनकौर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर  प्रधानाचार्य जी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

कार्यक्रम की संयोजक बहन ज्योति  ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी स्वतंत्र भारत की 552 रियासतों को भारत में शामिल किया और एक संपूर्ण राष्ट्र का निर्माण किया|

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संजय दीक्षित जी ने 1947 के समय की घटना को याद दिलाते हुए, उसे समय की गलत राजनीतिक नेतृत्व के कारण देश का विभाजन हुआ और उस विभाजन से आज तक देश के सामने कितनी समस्याओं ने जन्म लिया इसके बारे में विस्तार से अपनी बात रखी।

इसी क्रम में  प्रधानाचार्य जेपी सिंह जी ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के द्वारा राष्ट्र निर्माण एवं संविधान के निर्माण में अमूल्य योगदान को याद कर उनके जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण बातों से भैया और बहनों को परिचित कराया। भारत रत्न लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के पोस्टर बैनर सहित रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ,

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!