उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ मेरठ मण्डलीय बैठक का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा:आज उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ मेरठ मंडल, मेरठ की मण्डलीय बैठक का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय फफूँडा ब्लॉक एवं जनपद मेरठ में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संतोष नागर जी ने की।बैठक का विस्तृत एजेंडा मण्डल अध्यक्ष श्री उमेश राठी जी के द्वारा दिया गया। एजेंडा बिंदुओं पर बैठक का संचालन करते हुए श्रीमती अंजू शर्मा,महामंत्री मेरठ मंडल के द्वारा विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी जनपदों से सुझाव भी लिए गए।बैठक में प्रमुखतः डिजिटल अटेंडेंस, टेट प्रकरण तथा 24 नवंबर 2025 को जंतर-मंतर, नई दिल्ली पर होने वाले धरना-प्रदर्शन की रणनीति पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी शिक्षक साथियों से 24 नवंबर 2025 को आदरणीय प्रांतीय एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश त्यागी जी के नेतृत्व में होने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।

बैठक में जनपद गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष श्री निरंजन नागर एवं महामंत्री श्री शकरुद्दीन खान,जिलाध्यक्ष मेरठ श्री जयवीर सिंह एवं महामंत्री श्री विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष हापुड़ श्री संजीव कुमार शर्मा, बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष श्री संजीव कुमार भारद्वाज, महामंत्री श्री रंजीत सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेरठ मंडल श्री भरत शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष श्री सतीश नागर, मण्डल उपाध्यक्ष श्री मुनीश कुमार, श्री फरियाद अली,श्रीमती ज्योति वर्मा, श्री विपिन भाटी, श्री अवनीश चौहान एवं अन्य सम्मानित पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।





