किसान एकता महासंघ का नोएडा में हुआ संगठन विस्तार,अविनाश कुमार बने प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश

नोएडा: किसान एकता महासंघ द्वारा बी.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल, ग्राम निठारी में राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व में संगठन का विस्तार किया गया। इस अवसर पर नोएडा के प्रमुख समाजसेवी अविनाश सिंह और साधु मकवाना ने संगठन का दामन थामा। बैठक के दौरान अविनाश सिंह को प्रदेश मीडिया प्रभारी, साधु मकवाना को नोएडा विधानसभा अध्यक्ष, बाबू प्रधान और गजराज चौधरी को जिला उपाध्यक्ष, ईश्वर कुमार को महानगर अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ), मोनू राणा को विधानसभा महासचिव तथा संजय बैठा को विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया।
राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह ने कहा कि संगठन में नई जिम्मेदारियों के साथ जुड़ रहे युवाओं से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। संगठन गांव-गांव तक किसानों के हक और एकता का संदेश लेकर जाएगा।नवनियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी अविनाश सिंह ने कहा कि संगठन किसानों और समाज के हित में जो लड़ाई लड़ रहा है, उसे और अधिक सशक्त बनाया जाएगा। हम सिर्फ बातों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि मैदान में उतरकर जनता के मुद्दों पर आवाज उठाएंगे। हाल ही में नोएडा के एक अस्पताल में बिना मानकों के संचालन के चलते हुई दुखद घटना हो या शहर की जर्जर सड़कों, जलभराव, बढ़ते प्रदूषण और अव्यवस्थित ट्रैफिक की समस्या, किसान एकता महासंघ इन सभी मुद्दों पर न सिर्फ ज्ञापन देगा, बल्कि आवश्यक हुआ तो जनआंदोलन और प्रदर्शन भी करेगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना, प्रदेश प्रभारी पप्पू प्रधान,राजेश अम्बावता, बलजीत हवलदार,अमित नागर और महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान, सोनू कसाना सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे,





