बुलन्दशहर

सांसद खेल प्रतियोगिता में छलका खेल प्रेम,युवाओं ने खेलों में दिखाया दम

छतारी : कस्बा स्थित सेठ रामानंद मंगल सैन महाविद्यालय में मंगलवार को सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं सहित युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, दौड़, वॉलीबॉल, लंबी कूद जैसे खेलों में शानदार प्रदर्शन किया।

छतारी के पहासू रोड़ स्थित सेठ रामानंद मंगल सैन महाविद्यालय में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित दीपक ऋषि, पूर्व चेयरमैन मंगल गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र काली और दुर्गेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि पंडित दीपक ऋषि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत की। पूरे मैदान में ‘भारत माता की जय’ और ‘खेलो भारत’ के नारों से माहौल जोश और देशभक्ति से भर गया।

पंडित दीपक ऋषि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं। कार्यक्रम के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने की घोषणा की गई। मौके पर पीटीआई रजनी शर्मा, लक्षण सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, अरविंद राठौर, हरपाल सिंह, रोहित बघेल, आरती, चंचल, गुंजन, श्वेता, गौरव वार्ष्णेय, निखिल यादव, अन्नू, महेंद्र सिंह, मोहित, विपिन, अनमोल, अवधेश आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!