
औरंगाबाद (बुलंदशहर )अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में शनिवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समारोह पूर्वक समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई ए एस सौरभ गंगवार रहे।

स्वास्थ्य उन्मुख कृषि के लिए चुनौतियां एवं उपाय विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि आई ए एस सौरभ गंगवार, विशिष्ट अतिथि प्रधान वैज्ञानिक सोसायटी आफ एग्रोनामी,भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद प्रोफेसर वाई एस शिवाय एवं महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सौरभ गंगवार ने छात्र छात्राओं को आगे बढ़कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और अपने परिजनों के सपने साकार करने का आवाहन किया।
प्राचार्य ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर बुके भेंट कर स्वागत सत्कार किया।
संगोष्ठी के दूसरे दिन देश भर के अट्ठारह राज्यों से आए प्रतिभागियों ने भाग लेकर स्वास्थ्य आधारित कृषि के विविध आयामों पर सार्थक चर्चा करते हुए अपने सारगर्भित व्याख्यान दिए। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर वाई एस शिवाय ने माइक्रो न्यूटृिएंट का वर्णन करते हुए उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। दूसरे दिन आयोजित तकनीकी सत्र में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं अनुसंधान संस्थानों के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने अपने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये।
समापन सत्र में ओरल एवं पोस्टर प्रस्तुति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार ने सभी आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर बी के प्रसाद, प्रोफेसर ए के शर्मा, प्रोफेसर ओम प्रकाश, डॉ सचिन कुमार जैन डॉ अरुण कुमार डॉ रामचंद्र डॉ राजपाल सिंह डॉ अंजना खोलिया, डॉ अर्चना वर्मा डॉ आरके सिंह डा साफिया जैनब, डॉ पीके मौर्य डॉ अजय कुमार सहित तमाम शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





