ग्रेटर नोएडा

आईआईटी कानपुर के एआईआईडीई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आउटरीच सत्र का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में आज आईआईटी कानपुर के एआईआईडीई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा एक ज्ञानवर्धक आउटरीच सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र कृत्रिम बुद्धिमत्ता, नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र पर केंद्रित रहा।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री वसव कृष्ण, हेड – एआई/एमएल डोमेन, एसआईआईसी-फर्स्ट , आईआईटी कानपुर रहे। उन्होंने “कैटेलाइजिंग स्टार्टअप्स : एआई और स्टार्टअप इकोसिस्टम की संभावनाएँ – एआईआईडीई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं एसआईआईसी-फर्स्ट, आईआईटी कानपुर के परिप्रेक्ष्य में” विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

अपने वक्तव्य में श्री वसव कृष्ण ने तेजी से विकसित हो रहे स्टार्टअप कल्चर और आईआईटी कानपुर द्वारा संचालित नवाचार-आधारित पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्टार्ट इन यू पी योजना के अंतर्गत चल रही विभिन्न पहलों, स्टार्टअप सपोर्ट प्रोग्रामों, इनक्यूबेशन प्रक्रियाओं, और सफलता की कहानियों पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने एआई, आईओटी, साइबर सुरक्षा और मेड-टेक जैसे उभरते क्षेत्रों में छात्रों के लिए उपलब्ध अवसरों को भी रेखांकित किया।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अरुण सोलंकी (विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) एवं डॉ. अर्पित भारद्वाज (डीन, यूएसआईसीटी) के सहयोग से किया गया। सत्र का समन्वयन डॉ. राजू पाल (सहायक प्रोफेसर एवं नवाचार गतिविधि समन्वयक) और डॉ. विनय कुमार लिटोरिया (निदेशक, कॉर्पोरेट रिलेशंस) द्वारा किया गया।

सत्र में डॉ. अनुराग सिंह भगेल सहित कई संकाय सदस्यों और विभिन्न वर्षों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने चर्चा को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरक बताया, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में उभरते एआई और उद्यमिता परिदृश्य को समझने के संदर्भ में।

एसओआईसीटी ने माननीय कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह और कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने विश्वविद्यालय में नवाचार और शैक्षणिक सहयोग को निरंतर प्रोत्साहन प्रदान किया है। यह आउटरीच सत्र विश्वविद्यालय और प्रतिष्ठित नवाचार संस्थानों के मध्य सहयोग को और सुदृढ़ करेगा तथा परिसर में स्टार्टअप-अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!