ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के हितों की मांग को लेकर 12 नवंबर को मंडल आयुक्त को सौंपेगा ज्ञापन

मेरठ: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के निर्देश पर 12 नवंबर बुधवार को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय पर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन मंडल आयुक्त को पत्रकारों के हित के लिए संगठन के मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में दिया जाएगा यह जानकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मेरठ मंडल अध्यक्ष संजय गोयल ने दी,
मंडल अध्यक्ष ने बताया कि संगठन की पकड़ प्रत्येक गांव और कस्बों पर है सरकार की नीतियों व योजनाओं को गांवों और कस्बों के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम हमारे पत्रकार करते हैं पत्रकार की सुरक्षा और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग को लेकर प्रदेश भर के मंडल मुख्यालय पर दिया जाएगा ज्ञापन जिसमें बुलंदशहर, हापुड, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ और बागपत मेरठ मंडल के समस्त जिलाध्यक्ष व पत्रकार साथी मौजूद रहेंगे।





