बुलन्दशहर

“”एक शाम राधारमण जी के नाम”” कार्यक्रम का हुआ आयोजन संकीर्तन करते झूमने लगे श्रृद्धालु

औरंगाबाद (बुलंदशहर) मौहल्ला जाटवान स्थित संजीव कुमार गर्ग के आवास पर रविवार को “एक शाम राधारमण जी के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया गया. सैंकड़ों श्रृद्धालुओं ने भक्ति भाव से संकीर्तन करते हुए श्री राधा रमण जी का गुणगान किया।भाव विभोर होकर श्रृद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया और भक्ति सागर में डुबकी लगाई।

श्री श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजक संजीव कुमार गर्ग ने सपत्नीक पूजा अर्चना करने के साथ किया। पूजन ठाकुर सुनील सिंह ने संपन्न कराया। तत्पश्चात मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने भक्ति गीतों का शुभारंभ गणेश वंदना सरस्वती वंदना गुरु वंदना करके किया। पुनीत सिंघल निखिल गर्ग कोमित अग्रवाल अनुज सिंघल राजेन्द्र पंसारी मख्खन लाल, राजेश गर्ग टीनू, निक्की, राजीव गुप्ता पवन सैनी ने एक के बाद एक भक्ति गीत गायन कर श्रृद्धालुओं को झूमने के लिए विवश कर दिखाया। भक्ति सागर में गोते लगाते श्रृद्धालुओं ने देर तक भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए श्री राधा रमण जी को रिझाया।

मध्य रात्रि तक चले कार्यक्रम का समापन आरती उतार कर प्रसाद वितरण करके किया गया।

आदेश कुमार,रेशु अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, डॉ विनोद कुमार अग्रवाल कैलाश कुमार अग्रवाल प्रमोद कुमार कल्लू जी, किशन सर्राफ, काव्य सिंघल, पुनीत गर्ग, मनोज गर्ग, नरेश अग्रवाल नितिन सिंघल, महेश कुमार, प्रमोद सर्राफ, संजय सिंघल, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!